अदाणी ट्रांसमिशन ने सस्टेनेबल बिजनेस और ईएसजी एक्सीलेंस लक्ष्यों में तेजी लाने के लिए लिसा मैक्कलम को स्वतंत्र निदेशक बनाया

 

लिसा मैक्कलम, कंपनी के गवर्नेंस की सर्वोत्तम प्रथाओं, ग्राहक, कर्मचारी और हितधारक के अनुभवों और ईएसजी कमिटमेंट डिलिवरी को प्रभावित करने के लिए एटीएल बोर्ड में शामिल हो रही है।



अहमदाबाद, 2 दिसंबर 2021: भारत की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी और डायवर्सिफाइड अदाणी ग्रुप ऑफ कंपनीज की एक प्रमुख सूचीबद्ध इकाई, अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) ने आज स्वतंत्र निदेशक के रूप में सुश्री लिसा मैक्कलम की नियुक्ति की घोषणा की, ताकि एटीएल के पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव निवेश, और उद्देश्य को प्रमुखता प्रदान करने वालेगवर्नेंस और बिजनेस के लिए ज्ञान और अनुभव के नए स्तर पर पहुंचा जा सके।


एक उद्देश्यपूर्ण बिजनेस और ब्रांड रणनीति केंद्रित उद्यम, इंस्पायर्ड कंपनीज की संस्थापकमैक्कलम, एटीएल की पहली गैर-भारतीय राष्ट्रीय निदेशक और बोर्ड में शामिल होने वाली दूसरी महिला निदेशक हैं। यह कदम कंपनी के अपने पर्यावरण, सामाजिक और कॉरपोरेट गवर्नेंस (ईएसजी) विजन, हितधारक जुड़ाव और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड प्रभाव को पूरा करने के लिए नेतृत्व और क्षमता को मजबूत करने के रणनीतिक प्रयासों का एक हिस्सा है।


मैक्कलम ने ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में केपीएमजी के साथ अकाउंटिंग, वित्त और कंसल्टिंग क्षेत्र में अपने प्रोफेशनल जिंदगी की शुरुआत की थी। उन्होंने अमेरिका स्थित नाइके इंक (2001-2014) में एक लंबे कॅरियर का आनंद लियातथाकॉमर्शियल और ब्रांड रणनीति के लिए भूमिका निभाते हुए एक्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम में और नाइके के कॉरपोरेट परोपकार और वैश्विक सामुदायिक निवेश के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में सेवा की।


नाइके में शामिल होने से पहले, मैक्कलम ने टोक्यो-स्थित मल्टी-मीडिया और एक्जीक्यूटिव एजुकेशन कंपनी, बिजनेस ब्रेकथ्रू, इंककी सह-स्थापना की। वह वर्तमान में केएओ कॉरपोरेशन जापान के ईएसजी सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं और बॉन्ड विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया लिमिटेड और सिएटल स्थित एम्प्लॉयी एक्सपीरियंस कंपनी, लाइमेडे लिमिटेडकीएक स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक हैं।


लिसा व्यापक मल्टी-सेक्टर, अंतरराष्ट्रीय अलायंस बिल्डिंग अनुभव और उद्देश्यपूर्ण बिजनेस लीडरशिप के साथ एटीएल बोर्ड में शामिल हुईं हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम यंग ग्लोबल लीडर की पूर्व-छात्र, संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल बिजनेस गोल्स के लिए वर्ल्ड बेंचमार्किंग एलायंस की ग्लोबल एम्बैसेडर हैं और एक मीनिंगफुल बिजनेस लीडरशिप 100की पुरस्कार विजेता हैं। उन्होंने हाल ही में ब्रिटिश टेलीकॉम पीएलसी की कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी एंड रिस्पॉन्सिबिलिटी बोर्ड कमेटी में 2015 से 2019 तक एक पूर्ण-कालिक स्वतंत्र निदेशक का कार्यकाल पूरा किया है।


अदाणी ट्रांसमिशन के एमडी और सीईओ, अनिल सरदाना ने कहा, “लिसा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड रणनीति, उद्देश्यपूर्ण बिजनेस, ईएसजी और कॉरपोरेट परोपकार के क्षेत्रों में प्रमुख वैश्विक ब्रांड्स के साथ अनुभव की एक रोमांचक रेंज लेकर आई हैं। दशकों के अनुभव और कॅरियर की उपलब्धियों के साथ उन्हें अपने साथ बोर्ड में लाकर और उन्हें अपने साथ काम करते हुए पाकर हम रोमांचित हैं। यह नियुक्ति हमारी ईएसजी प्रतिबद्धताओं और उससे आगे के उद्देश्यों को हासिल करने हेतु विविधता और समृद्ध डोमेन विशेषज्ञता लाने के लिए एटीएल के लक्ष्य का एक अनिवार्य हिस्सा है।


अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के बारे में


अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूहों में से एक, अदाणी ग्रुप की ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस शाखा है।एटीएल देश की सबसे बड़ी प्राइवेट ट्रांसमिशन कंपनी है, जिसका संचयी ट्रांसमिशन नेटवर्क~ 18,300 सीकेटी किलोमीटर है, जिसमें से~ 13,700 सीकेटी किलोमीटर परिचालन अवस्था में है और~ 4,600 सीकेटी किलोमीटर निर्माण के विभिन्न चरणों में है।एटीएल मुम्बई में लगभग 3 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा देने वाला डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस भी संचालित करता है। ऊर्जा के मामले में, आने वाले वर्षों में भारत की चौगुनी जरूरत को देखते हुए, एटीएल मजबूत और भरोसेमंद पॉवर ट्रांसमिशन नेटवर्क बनाने के लिए, और रिटेल ग्राहकों की सेवा करने तथा 2022 तक' सबके लिए बिजली' का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में पूरी सक्रियता के साथ काम करने के लिए तैयार है।अधिक जानकारी के लिए, कृपया वेबसाइट www.adanitransmission.com देखें।