जीडीसी के प्रोफेसर का पूरा परिवार पॉजिटिव आया, आर्मी मैं कार्यरत हवलदार भी कोरोना की चपेट में आया।

 


उज्जैन। शहर में अब कोरोना के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है पिछले 10 दिनों में पॉजिटिव पाने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। आज 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं इनमें से 4 एक ही परिवार के सदस्य हैं जबकि एक आर्मी में कार्यरत हवलदार हैं जो पठानकोट से अपने परिवार से मिलने उज्जैन आया था ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीडीसी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत 58 वर्षीय व्यक्ति उनकी पत्नी और 21 और 24 वर्ष के उनके दो पुत्र आज पॉजिटिव आए हैं इन्हें माधव नगर अस्पताल में भर्ती किया गया है इसके अतिरिक्त पठानकोट से आर्मी में कार्यरत एक हवलदार  पॉजिटिव आया है। जीडीसी में जो प्रोफेसर और उनका परिवार पॉजिटिव आया है, वे अभिषेक नगर में रहते हैं जबकि आर्मी में कार्यरत हवलदार मक्सी रोड उज्जैन पर रहता है अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है।जीडीसी में कार्यरत प्रोफ़ेसर का जो परिवार पॉजिटिव आया है उनकी कोई टेबल हिस्ट्री नहीं है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि कोरोना शहर में घूम रहा है।