उज्जैन। दोस्त की शादी में जमकर नाचने पर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्राम नरवर से बरात उज्जैन आई थी ,बरात में शामिल पंकज त्रिवेदी उम्र 23 वर्ष ने जमकर डांस किया , इसी दौरान चक्कर खाकर गिरने पर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पहले तो दोस्तों ने समझा कि चक्कर आने पर युवक बेहोश हुआ है उसके चेहरे पर पानी डालकर होश में लाने की कवायद जब काम नहीं आई तो घटनास्थल के समीप ही अवंती हॉस्पिटल में युवक को ले जाएगा जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया नीलगंगा पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया, प्रारंभिक रिपोर्ट में युवक को अटैक आने की बात सामने आई युवक की मौत से शादी में मातम फैल गया।