उज्जैन। 7 जनवरी को उज्जैन में आने वाले पॉजिटिव मरीजों के संख्या में एक और जहां बेतहाशा वृद्धि हुई है वही पॉजिटिव आने वालों में 1 साल के बच्चे से लगाकर 80 वर्ष तक के वृद्ध शामिल है। एक ही परिवार के अनेक सदस्य भी पॉजिटिव आए हैं ।शहर में अब कोरोना नगर भ्रमण पर निकला है ।7 जनवरी को जिन क्षेत्रों से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं उनके नाम इस प्रकार है।
सैफी मोहल्ला, राजस्व कॉलोनी, जयसिंह पुरा, जीआरपी थाना ,नरेंद्र टॉकीज, प्रीति नगर, पार्श्वनाथ कॉलोनी, सेंट्रल जेल ,आनंद नगर, संजय नगर, पवासा, पंड्या खेड़ी, चाणक्यपुरी ,अशोकनगर ,विद्या नगर, वेद नगर, महाकालेश्वर भक्त निवास, महालक्ष्मी नगर, मनी पार्क, अरविंद नगर, साईं नाथ कॉलोनी, महाश्वेता नगर, अवंतीपुरा, देवास रोड, धर्मा नगर ,आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, नानाखेड़ा ,महाश्वेता नगर ,मुनि नगर ,सेठी नगर, दशहरा मैदान, सिंधी कॉलोनी, अलकापुरी, सिंहपुरी, अलखधाम नगर और इंदिरा नगर। इसके अतिरिक्त एक पॉजिटिव बिरला हॉस्पिटल नागदा से भी आया है ।
महिदपुर के 8 गांवों मैं पहुंचा कोरोना
महिदपुर के जिन ग्रामों में कोरोना पहुंचा उनके नाम भेरु खेड़ी, कोयल, कसरी ,वापिया, खेड़ा खजुरिया ,माधवपुरा, इटावा और राघवी है।इन गांव में 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इनमें 50 वर्ष, 59 वर्ष, 60 वर्ष ,26 वर्ष, 45 वर्ष, 50 वर्ष, 19 वर्ष, 23 वर्ष, 25 वर्ष ,और 23 वर्ष के संक्रमित हुए हैं।