उज्जैन। कोरोना एक ही दिन में अब शहर के 100 से अधिक क्षेत्रों में पहुंच चुका है ,अर्थात शहर के अधिकांश क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं। पॉश कालोनियों से लेकर पुराने शहर की घनी बस्तियों में और सरकारी ऑफिसों से लेकर मेडिकल कॉलेज तक कोरोना पहुंचा है ।11 जनवरी को जिले में 170 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति है, इन 170 में से मरीज उज्जैन में मिले हैं, जो तीसरी लहर का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इनमें पुलिस लाइन ,भेरूगढ़ जेल, 32 वीं बटालियन ,उज्जैन चैरिटेबल अस्पताल से लगाकर हर क्षेत्र में मरीज सामने आए हैं जिन क्षेत्रों में मरीज मिले हैं उनमें विवेकानंद नगर कॉलोनी, कमला नेहरू मार्ग, धन्वंतरी मार्ग क्षपणक मार्ग ,भार्गव नगर, आदित्य नगर ,ऋषि नगर ,सुभाष नगर ,पुलिस लाइन, देवास रोड ,अलखधाम नगर ,गायत्री नगर, अवंतीपुरा, अमर सिंह मार्ग, महाकाल वाणिज्य केंद्र ,इंदिरा नगर, त्रिवेणी हिल्स ,साईं राम कॉलोनी, अब्दाल पूरा, शास्त्री नगर, चिंतामन नगर ,अर्पिता कॉलोनी, शिवांश सिटी, अहिल्याबाई नगर ,इंदौर गेट, मोतीपुरा ,दशहरा मैदान, सुदामा नगर ,नई पेठ, विद्यानगर, फव्वारा चौक, जवाहर मार्ग, महानंदा नगर, वल्लभनगर, शिव धाम ,विष्णु कॉलोनी, मणि पार्क कॉलोनी ,शिव शक्ति नगर, गांधीनगर, वररुचि मार्ग, साईं धाम कॉलोनी ,तिरुपति धाम, व्यास नगर, बागपुरा, महाश्वेता नगर ,रतन एवेन्यू ,मंगल नगर, अरविंद नगर ,अंजूश्री कॉलोनी, विक्रम नगर ,लक्ष्मी बाई मार्ग, गौ घाट ,आगर रोड ,वीर नगर, बसंत बिहार, विश्व बैंक कॉलोनी, अमर नगर, आदर्श नगर ,क्षीर सागर ,पिंगलेश्वर, महेश नगर, गांधीनगर, इंजीनियरिंग कॉलेज केंपस , लक्ष्मी नगर, तृप्ति रेसिडेंसी ,कंचनपुरा, संजय नगर, शास्त्री नगर ,किशनपुरा, रतन राज कॉलोनी, बुधवारिया, महानंदा नगर ,विद्यापति नगर, केडी गेट, आनंद नगर ,सांदीपनि नगर ,नजर अली मार्ग ,शिव परिसर, कुशलपुरा ,नानाखेड़ा, मनछा मन गणेश कॉलोनी, यह वह क्षेत्र है जहां से संक्रमित मिले हैं
एक ही परिवार के अनेक सदस्य हो रहे हैं पॉजिटिव
पार्श्वनाथ कॉलोनी से एक ही घर के 3 सदस्य पॉजिटिव आए है, लक्ष्मी बाई मार्ग पर भी एक ही परिवार के 3 सदस्य, गऊ घाट पर रहने वाले एक ही परिवार के 2 सदस्य, 32 वीं बटालियन में चार पुरुष, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज कैंपस में रहने वाले 3, जवाहर मार्ग पर एक ही परिवार के 2 सदस्य, शिवांश एलीजेंस में एक ही घर में 3 और महाश्वेता नगर में रहने वाले एक ही परिवार के 2 सदस्य पॉजिटिव आए हैं।