अब विवाह समारोह में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे

 जयपुर, । राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार रात नई गाइडलाइन जारी की है। अब विवाह समारोह में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इन 100 लोगों में बैण्ड वादक भी शामिल होंगे। आयोजकों को विवाह समारोह की वीडियोग्राफी करानी होगी। अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे। सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। विदेश से आने वालों का हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने तक संबन्धित यात्री को सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा।

घरेलू हवाई यात्रा कर राजस्थान आने वालों का भी हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा। यात्री को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगी होने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजनीतिक दलों के नेताओं,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला कलेक्टर्स वर्चुअल रूप से इस बैठक से जुड़े बैठक के बाद नई गाइडलाइन जारी की गई है।

जयपुर में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का 9 जनवरी तक अवकाश रहेगा। अन्य जिलों में कलेक्टर्स अपने स्तर पर निर्णय ले सकेंगे। कालेज और यूनिवर्सिटी के छात्र,छात्राओं को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य होगा। इसके लिए संस्था प्रधानों को निगरानी रखनी होगी। सीएम ने स्थानीय निकायों को नि:शुल्क मास्क वितरित करने के निर्देश दिए हैं ।

उधर राज्य में पिछले 24 घण्टे में 355 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 224 केस जयपुर जिले में मिले हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 1572 है। रविवार को उपचार के बाद 30 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसी बीच सोमवार को राज्य के 33 जिलों में 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है


बच्चों को भारत बायोटेक की तैयार को-वैक्सीन लगाई जाएगी । वैक्सीन लगाने के लिए बच्चों को अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा। जिनके पास सरकार का आईडी कार्ड नहीं होगा,वह स्कूल का फोटो आईडी कार्ड दिखाकर वैक्सीन लगवा सकेंगे । राज्य में टीकाकरण अभियान के निदेशक डॉ.रघुराज सिंह ने बताया कि 15.82 लाख डोज को-वैक्सीन की स्टाक में उपलब्ध है। करीब चार हजार सेंटर्स पर पहले से वैक्सीनेशन हो रहा है। उन्ही पर बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी ।

Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
पुलिस सामुदायिक भवन देवास रोड उज्जैन में साईं स्पर्श सुपर स्पेशलिटी परीक्षण एवं परामर्श शिविर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image