भविष्य को संभालिए,,,,,, उज्जैन जिले में एक ही दिन में 17 मासूम बच्चे कोरोना की चपेट में आए

 


उज्जैन। शहर में और शहर के साथ-साथ जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में   तेजी से वृद्धि हो रही है ।कोविड-19 की चपेट में अब बड़ी संख्या में बच्चे भी आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक 11 जनवरी को जिले में 170  संक्रमित में से 2 साल की उम्र से लगाकर 19 वर्ष की उम्र तक के 17 बच्चे पॉजिटिव आए हैं ।इनमें 6 वर्ष ,7 वर्ष के बच्चे भी शामिल है। इन 17 बच्चों में 5 बच्चे महिदपुर क्षेत्र के हैं । 2 वर्ष की एक मासूम बालिका चपेट में आई है जो उज्जैन चैरिटेबल अस्पताल क्वार्टर में रहती है, 18 साल का पॉजिटिव आने वाला बच्चा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज परिसर में रहता है।पॉजिटिव आने वाले बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों से सामने आए हैं, इनमें बसंत बिहार, पार्श्वनाथ सिटी, शास्त्री नगर, तृप्ति धाम, विवेकानंद नगर, विश्व बैंक कॉलोनी ,वल्लभनगर, राज रतन, कॉलोनी, गऊ घाट ,लक्ष्मी बाई मार्ग आदि क्षेत्र शामिल है।