2 साल की लड़की पॉजिटिव आई ,,,,VD क्लॉथ मार्केट में और शंकु मार्ग पर रहने वाले एक ही परिवार के 2,,,,2 सदस्य संक्रमित हुए,,,,,,, फ्रीगंज,,, ढांचा भवन,,,, विवेकानंद कॉलोनी ,,,,,,मक्सी रोड ,,,,,,लक्ष्मी नगर,,,, मंगल कॉलोनी से लगाकर शहर के हर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए

 





उज्जैन corona अब कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है, शहर में पॉजिटिव पाने वालों की संख्या में अचानक वृद्धि होकर संख्या 22 पर पहुंच गई है. आज पॉजिटिव आने वालों में मक्सी शाजापुर जिले में रहने वाली 2 साल की एक लड़की भी शामिल है जो उज्जैन में पॉजिटिव आए 22 संक्रमित ओं में शामिल नहीं है. . उज्जैन में पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में युवा वर्ग चपेट में आया है। शंकु मार्ग पर रहने वाले एक ही परिवार के 2 सदस्य 64 और 41 वर्ष की महिला पॉजिटिव आई है. VD क्लॉथ मार्केट में रहने वाले एक ही परिवार के 2 सदस्य जिसमें एक युवती 25 वर्ष एवं एक पुरुष 53 वर्ष का है संक्रमित हुआ है ।संक्रमित होने वालों ने अलकनंदा नगर का 65 वर्षीय पुरुष ,महालक्ष्मी नगर का 36 वर्षीय पुरुष ,नागदा की 24 वर्षीय युवती, शिवम परिसर का 19 वर्षीय युवक, नागेश्वर धाम में रहने वाली 35 वर्षीय महिला, मंगल कॉलोनी में रहने वाला 33 वर्षीय पुरुष ,लक्ष्मी नगर का 13 साल का बच्चा ,अलकनंदा नगर  मैं रहने वाला 46 वर्षीय पुरुष ,नानाखेड़ा रहने वाली 22 वर्षीय युवती, लक्ष्मी नगर का 40 वर्षीय पुरुष ,फ्रीगंज का 63 वर्षीय पुरुष, ढांचा भवन में रहने वाली 60 वर्षीय महिला ,मोहन नगर में रहने वाली 34 वर्षीय महिला, मक्सी रोड पर रहने वाला 21 वर्षीय युवक ,अमन नगर में रहने वाला 30 वर्षीय युवक ,सार्थक नगर की 44 वर्षीय महिला और विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव आई है।