उज्जैन। तीसरी लहर के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर आज पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या सर्वाधिक रही। देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में 2171 जांच में 221 संक्रमित मिले हैं ,इनमें 214 संक्रमित उज्जैन शहर से है पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 10.17 हो गई है अर्थात जांच करवाने वाला हर दसवां व्यक्ति संक्रमित निकला अस्पतालों में उपचार करवाने वालों की संख्या भी बढ़कर 30 हो गई है। इसके अतिरिक्त कुल 1230 संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। आज बजट आने वालों में हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग शामिल है 9 महीना का एक बच्चा भी पॉजिटिव आया है।