उज्जैन। शिरिन उर्फ शबाना हुसैन पति अब्दुल अनाम शेख निवासी नागझिरी ने वरिष्ठ अधिकारियों सहित राष्ट्रीय नेताओं को एक शिकायत में बताया कि उसके साथ उज्जैन के फेमस रेडियो के संचालक अब्दुल अनाम शेख द्वारा झूठे प्यार के जाल में फंसाकर शोषण किया गया। शेख द्वारा खाने में धीमा जहर देकर उसकी संपत्ति भी हड़पना चाही। पूर्व में नागझिरी थाने में दर्ज रिपोर्ट में भी अनाम शेख द्वारा पुलिस मित्रों के साथ उलझाया गया, जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। जेल में बंदी रहने के दौरान अनाम शेख ने उसके निजी निवास से 25 लाख रुपये, जो कि शिकायत में उल्लेख है, साथ में घर में रखे सोने के आभूषण भी चुरा लिए। इसका बिल शिरिन के पास सुरक्षित है। । इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत शिरिन ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी, कलेक्टर और एसपी से की है।