उज्जैन शहरी क्षेत्र में कोविड पॉजिटिव पाये गये 283 लोगों के घरों को एपिसेंटर घोषित करते हुए क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया



उज्जैन 18 जनवरी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट-1949 की धारा-71(1) एवं 72(2) में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए उज्जैन शहरी क्षेत्र में पाये गये कोविड संक्रमित पॉजिटिव 283 लोगों के घरों को एपिसेंटर घोषित करते हुए इन घरों से व्यावहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है। कंटेनमेंट एरिया के सर्विलांस हेतु दलों का गठन किया गया है।


कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत आने वाले सभी निवासियों को कोविड गाईड लाइन के अन्तर्गत जारी प्रतिबंधों और निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। सम्पूर्ण कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इनके उल्लंघन पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 की धारा-51 एवं भादंसं की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।