चरक अस्पताल में कोविड के लिये लगभग 450 बेड की व्यवस्था

 *प्रभारी मंत्री ने चिकित्सालयों का निरीक्षण किया, कोरोना संक्रमण के इलाज की तैयारियों का जायजा लिया*



उज्जैन। बुधवार को प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने शासकीय चिकित्सालय माधव नगर, जिला चिकित्सालय और चरक अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते चिकित्सालयों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। जानकारी दी गई कि चरक अस्पताल में कोविड के लिये लगभग 450 बेड की व्यवस्था की गई है। मंत्री ने सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये। इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन व श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री ओम जैन, श्री‍ विशाल राजौरिया, श्री सतीश मालवीय, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे, सीएमएचओ डॉ.संजय शर्मा, डीपीएम डॉ.परविंदर बग्गा, उपयंत्री नेहा निर्मल और तकनीकी सहायक श्री नरेन्द्र शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।


क्रमांक 0114        अनिकेत/जोशी