5 साल के मासूम से लगाकर 73 वर्षीय वृद्ध पॉजिटिव आए, पुराने शहर से लेकर शहर की पॉश कॉलोनियों में संक्रमित मिले,,,, भैरवगढ़ जेल, जीआरपी थाना और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भी पहुंचा कोरोना




उज्जैन। कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगामी आदेश तक गर्भ गृह एवं नंदी हाल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ,दर्शनार्थी भी अब प्री बुकिंग पर ही सामान्य दर्शन कर सकेंगे। इधर 9 जनवरी 2022 को पॉजिटिव आने वालों की संख्या 93 आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शहर में मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।

9 जनवरी को पॉजिटिव आने वालों में जीआरपी थाने के 2 जवान शामिल है, बड़ी संख्या में शासकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं, इनमें शिप्रा पार्क नानाखेड़ा की 26 वर्षीय युवती ,सेठी नगर का 24 वर्षीय युवक, बसंत बिहार का 45 वर्षीय व्यक्ति ,साकेत नगर का 56 वर्षीय पुरुष, न्यू लक्ष्मी नगर का 40 वर्षीय पुरुष, ज्योति नगर का 51 वर्षीय पुरुष, तिरुपति गोल्ड का 30 वर्षीय पुरुष, महानंदा नगर में रहने वाली 33 वर्षीय महिला, भैरू नाला पर रहने वाला  50 वर्षीय पुरुष, बागपुरा में रहने वाला 58 वर्षीय पुरुष, शांति नगर निवासी 33 वर्षीय पुरुष, दशहरा मैदान निवासी 27 वर्षीय महिला, ऋषि नगर निवासी 37 वर्षीय पुरुष, मधुबन बैंक कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय पुरुष, राजस्व कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय महिला ,वेद नगर निवासी 46 वर्षीय पुरुष, विद्यापति नगर निवासी 59 वर्षीय पुरुष, विवेकानंद नगर निवासी 37 वर्षीय पुरुष, यह सभी शासकीय विभागों में कार्यरत है। इनके अतिरिक्त पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में छात्र एवं प्राइवेट जॉब करने वाले शामिल हैं।

रोज की तरह 9 जनवरी को भी संक्रमित हर क्षेत्र में मिले हैं भैरवगढ़ जेल में भी कोरोना पॉजिटिव आने वालों की संख्या तीन है।




पुराने शहर में भी कोरोना के पेशेंट सामने आने लगे हैं ,आंग्रे का बाड़ा में एक ही परिवार के 3 सदस्य संक्रमित आए हैं, पुराने शहर में ही नलिया बाखल, भैरू नाला, कमरी मार्ग ,मालीपुरा, गोला मंडी ,काजीपुरा आदि क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर की अनेक कालोनियों जिसमें साकेत नगर, न्यू लक्ष्मी नगर, बसंत बिहार ,सेठी नगर, साईं धाम कॉलोनी, गांधी नगर, शांति नगर ,महालक्ष्मी नगर, ऋषि नगर, दशहरा मैदान, विवेकानंद कॉलोनी, अलकापुरी, प्रकाश नगर, तृप्ति बिहार, सुदामा नगर ,त्रिवेणी हिल्स, महावीर एवेन्यू, विद्यापति नगर, वेद नगर, अलखधाम नगर आदि क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं । आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का एक स्टूडेंट एवं एक अन्य पॉजिटिव आया है। 9 जनवरी को पॉजिटिव आने वालों में सबसे कम उम्र 5 साल के बालक की थी जो क्षपणक मार्ग फ्रीगंज पर रहता है, जबकि 73 वर्ष के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई यह बुजुर्ग मुसद्दी पुरा में रहते हैं। 9 जनवरी को पॉजिटिव आने वालों में बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल है जिनकी उम्र 25 वर्षों से कम है।

राहत इस बात की है कि 9 जनवरी को 338 मरीज उपचाररत है, इनमें से 300 होमआइसोलेट है, जबकि सिर्फ आठ संक्रमित शहर के अस्पतालों में भर्ती है ,कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत यदि 8 दिसंबर से माने तो 8 दिसंबर को शहर में सिर्फ एक  पॉजिटिव मरीज सामने आया था, जबकि 9 जनवरी में को यह संख्या बढ़कर एक से 93 हो गई।

Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
पुलिस सामुदायिक भवन देवास रोड उज्जैन में साईं स्पर्श सुपर स्पेशलिटी परीक्षण एवं परामर्श शिविर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image