कोरोना का वीआईपी मूमेंट, मंत्रियों को ले रहा है चपेट में

 


मध्यप्रदेश में कोरोना अब मंत्रियों पर अटैक कर रहा है ,कोरोना के इस वीआईपी मूमेंट से भोपाल में खलबली मच गई है, गुरुवार को प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विश्वास सारंग पूर्व में भी पॉजिटिव हो चुके हैं, इसके अलावा 2 दिन पहले परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पॉजिटिव आ चुके हैं। प्रदेश में अनेक बड़े अफसर जिनमें पी नरहरि और राघवेंद्र सिंह सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और कुछ जिलों के जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक पॉजिटिव हो चुके हैं ।