प्रेस क्लब देवास द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी* *नेताजी जी की पोशाक में* *आये बालक कार्तिक ने सबका मन मोहा लिया*

 



देवास।रविवार 23 जनवरी स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती प्रेस क्लब देवास द्वारा मनायी गयी। क्लब के सदस्यों व पत्रकार साथियों द्वारा

जवाहर नगर शासकीय स्कूल परिसर में स्थित नेता जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।नेता जी की पोशाक में आये कार्तिक शरद कौशल ने सबका ध्यान आकर्षित करते हुए  मन मोह लिया।इस अवसर प्रेस क्लब संरक्षक विनोद जैन,प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर,उपाध्यक्ष शेखर कौशल,सचिव चेतन राठौड़, संयुक्त सचिव शैलेन्द्र अड़ावदिया,खूबचंद मनवानी,कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी,कार्य.सदस्य खुमानसिंह बैस,सौरभ सचान,अमित व्यास,मोहन वर्मा,अमित बागलीकर,मयूर व्यास,धर्मेंद्र पिपलोदिया,संगीता राठौर,रघुनंदन समाधिया,अमित शर्मा,राजेश पवार सहित पत्रकार साथी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।उक्त जानकारी प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने दी।