उज्जैन ।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आमजन से अपील की है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से बचाव हेतु मकर सक्रांति के पर्व पर घरों में रहकर ही स्नान व पूजन अर्चन करें । साथ ही आग्रह किया है कि आम जन स्नान के लिए घाटों पर एकत्रित न हो जिससे उनके स्वास्थ्य की रक्षा हो सके। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरीअंट के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा इससे बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । इसके तहत मेलों का आयोजन एवम सामूहिक स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
***