स्वर्णकार धर्मशाला में भी प्रज्वलित हुए 11000 दीपक

 



उज्जैन। 12लाख दीपक जलाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले उज्जैन शहर में अनेक संस्थाओं ने अपने अपने परिसरों में भी दीपक लगाएं । स्वर्णकार समाज द्वारा समाज की धर्मशाला ढाबा रोड पर अध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में 11000 दीपक लगाकर विश्व कीर्तिमान में अपना भी योगदान दिया, इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ जन मौजूद थे।