100 रुपए के पेट्रोल पर मध्यप्रदेश में 50.6 रुपए टैक्स लगता है,,,,,

 


देश में इन दिनों पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर बहस छिड़ी हुई है। राजनीतिक पार्टियां के नेता पेट्रोल के बढ़े दाम को लेकर एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। बुधवार (27 अप्रैल,2022) देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने विपक्ष द्वारा शासित राज्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड और राजस्थान से पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करने की कहा, जिसके बाद यह मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया। इस बीच किसी भी पार्टी ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि आखिर महंगे पेट्रोल-डीजल पर राहत जनता को कैसे मिलेगी। आइए जानते हैं देश के विभिन्न राज्यों में आप पेट्रोल पर कितना टैक्स चुकाते हैं?

पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के डाटा के अनुसार, देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक टैक्स महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लगता है। इन राज्यों जब भी आप 100 रुपए का पेट्रोल भराते हैं तो क्रमशः आपको 52.5, 52.4 और 51.6 रुपए टैक्स के रूप में केंद्र और राज्य सरकार के पास जाते हैं। इन राज्यों में वैट केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी से ज्यादा है।

इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और बिहार में 100 रुपए के पेट्रोल पर कम से कम 50 रुपए का टैक्स होता है। राजस्थान में 50.8 रूपए, मध्यप्रदेश में 50.6 रुपए, केरल मे 50.2 रुपए और बिहार में 50 रुपए का टैक्स लगता है। इनमें से मध्यप्रदेश और बिहार भाजपा शासित राज्य है जबकि राजस्थान कांग्रेस और केरल लेफ्ट द्वारा शासित है।

भाजपा शासित राज्य गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 100 रुपए के पेट्रोल पर 50 रुपए से भी कम टैक्स है। इन राज्यों कर्नाटक में सबसे अधिक 48.1 रुपए जबकि उत्तराखंड में 44.1 रूपए टैक्स लगता है। देश में पेट्रोल पर सबसे कम टैक्स लक्ष्यदीप में 34.6 वसूला जाता है।

पेट्रोल- डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं– देश में पिछले 23 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.71 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 120.51 रुपए और डीजल के दाम 104.71 रुपए पर बने हुए हैं। इसके अलावा देश के अन्य महानगरों में भी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।


(न्यूज क्रेडिट जनसत्ता)

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image