जीवन का लक्ष्य आनंद के साथ जीना है : सत्य प्रकाश आर्य







राज्य आनंद संस्थान भोपाल के के मार्गदर्शन में उज्जैन जिला आनंद टीम के लिए आनंद सम्मेलन एवम अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का प्रभावी आयोजन त्रिवेणी आडिटोरियम मे सानंद संपन्न हुआ । कार्यक्रम की रूपरेखा आनंद विभाग के जिला समन्व्यक डॉ. प्रवीण जोशी ने बताई । समारोह के भोपाल से पधारे मुख्य अतिथि श्री मनु दीक्षित स्टेट कॉर्डिनेटर, डॉ. समीरा नईम स्टेट मास्टर्स ट्रेनर और  श्री सत्य प्रकाश आर्य थे । श्री आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि, जीवन का लक्ष्य आनंद के साथ जीना है हमें इसके लिए अपने नैतिक कर्म व जीवन मूल्यों को याद रखना चाहिए। मनु दीक्षित ने आनंद विभाग का विस्तृत परिचय 

दिया।

आचार्य राघव कीर्ति जी ने कर्म की महत्ता प्रतिपादित कर आनंदित किया। डॉ. आर.पी. गुप्त ने कांच के गिलास के माध्यम से जीवन जीने की कला का मनोहारी रूप मे प्रदर्शन किया। प्रो. समीरा ने अल्प विराम का परिचय रोचक रूप मे भाव विभोर होकर प्रस्तुति करण किया। अतिथि स्वागत श्री अनोखीलाल शर्मा ने किया। हास्य वयंग्य, तालियों युक्त संचालन स्वामी मुस्कुराके ने किया। बांसुरी वादन से आकाश शुक्ला ने सभी को आनंदित किया। श्रीमती एवम श्री धीरज गोमे ने शानदार गीतों से झुमाया। आनंदक सम्मेलन में सौ से अधिक प्रतिभागियों ने  भाग लिया। त्रिवेणी संग्रहालय की निदेशक डा. भावना व्यास के विशेष सहयोग से आनंदको को कार्यक्रम पश्चात्  संग्रहालय भ्रमण कराया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में आनंदक सी.पी जोशी और राजेश शर्मा का सहयोग प्राप्त हुआ। आभार डा प्रवीण जोशी ने किया।