जिस रेल लाइन को कांग्रेस सरकार में 1975 में उखाड़ फेंका अब भाजपा सरकार ने वहां नई रेल लाइन का काम शुरू किया

 



उज्जैन ।1975 में मीसाबंदी के समय जिस रेल लाइन को कांग्रेस सरकार ने उखाड़ फेंकी थी, अब उसे भाजपा सरकार ने अपने  प्रोजेक्ट में लिया है, और जल्दी ही उज्जैन से आगर झालावाड़ तक रेल लाइन चालू हो जाएगी , उक्त आशय की जानकारी सांसद अनिल फिरोजिया ने आज केंद्र सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों से बातचीत में दी, सांसद  ने भरोसा दिलाया है कि सेवर खेड़ी डैम के बगैर स्मार्ट सिटी उज्जैन की कल्पना करना भी संभव नहीं है, उन्होंने बताया कि सांवरा खेड़ी डैम जल्दी ही बनकर तैयार होगा इसके लिए मुख्यमंत्री ने मौखिक स्वीकृति दे दी है शिक्षा मंत्री मोहन यादव और उज्जैनवे उत्तर विधायक एवं पूर्व मंत्री पारस जैन ने भी इस योजना को व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के बाद लागू करने में सहमति जताई है।