संत पर अश्लीलता के आरोप के बाद अब संगीत विद्यालय के प्राध्यापक पर गंभीर आरोप

 


उज्जैन। संत पर अश्लीलता के आरोप के बाद अब संगीत विद्यालय के प्राध्यापक पर गंभीर आरोप लगे हैं।माधव संगीत महाविद्यालय में महिला कर्मचारी ने सहायक प्राध्यापक पर अश्लील हरकत के गंभीर आरोप लगाते हुए थाना माधव नगर में शिकायत दर्ज कराई है । महिला कर्मचारी कई दिनों से छेड़छाड़ का शिकार हो रही थी । शहर के देवास रोड स्थित माधव संगीत महाविद्यालय में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत भार्गव नगर निवासी सुनील अहिरवार कॉलेज में ही तृतीय श्रेणी के पद पर कार्यरत 30 वर्षीय महिला ने गंभीर आरोप लगाए है । महिला ने थाने में शिकायत दर्ज की है जिसमें उसने बताया कि कई दिनों से सहायक प्राध्यापक अहिरवार परेशान कर रहे थे । कई बार समझाया लेकिन नहीं माने । जिसके बाद भी अहिरवार काफी समय से छेड़छाड़ करते रहे है । इस बात की शिकायत की विभाग के अधिकारियों को भी की थी ।


23 मई को उसने चेंबर में बुलाकर अश्लिल हरकत की । विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी । जिस परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज की है । टीआई मनीष लौधा ने बता कि पीड़िता की शिकायत पर अहिरवार के खिलाफ धारा 354 व 506 का केस दर्ज कर जांच कि जा रही है ।