उज्जैन 28 जुलाई। एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य द्वारा जानकारी दी गई कि विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में उज्ज्वल भारत एवं उज्ज्वल भविष्य-2047 उत्सव का आयोजन पुजारी परिसर चिन्तामन गणेश मन्दिर में शुक्रवार 29 जुलाई को दोपहर 2 बजे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया और अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा।
इस दौरान देश और विशेषत: मध्य प्रदेश में विद्युत क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को कार्यक्रम में साझा किया जायेगा। कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश में विद्युत की उत्पादन क्षमता में बढ़ौत्री, लाइनों का निर्माण, घर-घर बिजली पहुंचाने, विद्युतीकरण को सुदृढ़ बनाने, चौबीस घंटे विद्युत प्रदाय, गैर-पारम्परिक ऊर्जा क्षेत्र में रिकार्ड बढ़ौत्री ऐसे कई कार्यों के बारे में वीडियो फिल्म के माध्यम से बताया जायेगा। नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपभोक्ता अधिकारों के बारे में भी बताया जायेगा।