उज्जैन 06 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अन्तर्गत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 4 एवं 5 जुलाई को महिदपुर व तराना में आयोजित किया गया। इन दोनों प्रशिक्षणों में 9 पीठासीन अधिकारी, 11 मतदान अधिकारी क्रमांक-1, 7 मतदान अधिकारी क्रमांक-2 एवं 8 मतदान अधिकारी क्रमांक-3 इस तरह कुल 35 मतदानकर्मी अनुपस्थित रहे। उक्त सभी मतदानकर्मियों को अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी कार्मिक प्रबंधन श्री अवि प्रसाद द्वारा स्पष्टीकरण (कारण बताओ सूचना-पत्र) जारी करने के निर्देश जारी किये गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने बताया कि स्पष्टीकरण का उत्तर संतोषजनक नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित मतदान अधिकारी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
9 पीठासीन अधिकारी, 26 मतदान अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी