60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत,,, 5 दिन से आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी

 


उज्जैन। कोरोना से लंबे अरसे बाद 60 वर्षीय जलवा निवासी महिला की मौत के बाद एक बार फिर कोरोना सुर्खियों में है प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम जलवा की 60 वर्षीय महिला 12 अगस्त से आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी 17 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और आज मौत हो गई शहर में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने से एक बार फिर नागरिक सकते मै है।