ठंड के कहर से बच्चों को बचाने उज्जैन कलेक्टर ने जारी किया नया फरमान

 


शीत ऋतु के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा जिले में शालाओं के संचालन का समय निर्धारित किया 



उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन जिले के अंतर्गत संचालित शासकीय/ अशासकीय/ सीबीएसई/ आईसीएसई/ माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में शीत ऋतु एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए छात्र हित में जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के समस्त विद्यालयों का संचालन छात्र छात्राओं के लिए समय में परिवर्तन करते हुए शाला संचालन का समय प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे के मध्य ही किए जाने के आदेश जारी किए हैं।


    अर्थात जिले में शालाओं के संचालन का समय प्रातः 9 बजे के पूर्व और शाम 4 बजे के पश्चात नहीं रखा जाएगा ।


   कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत 14 नवंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक शासकीय/ अशासकीय/ सीबीएसई एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक कक्षाएं उपरोक्त अनुसार संचालित की जाएंगी ।