कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला का तबादला, शानदार कार्य के लिए हमेशा याद किए जाते रहेंगे

 


देवास।आयुक्त एनपीआर गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल बनाए गए व आयुक्त विमानन व संचालक विमानन अतिरिक्त प्रभार

देवास कलेक्टर के ट्रास्फार के साथ शहर सहित जिले भर में कई विकास योजनाओं की तेज गति पर लगाम लग जायेगी। शानदार व्यक्तित्व के धनी चंद्रमौली शुक्ला  ने देवास को कोरोना जेसे विपरीत परिस्थितियों में संभालने के साथ हर पटल पर विकसित करने का हर संभव प्रयास किया।