विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन द्वारा ज़रूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क कंबल एवं भोजन वितरण
उज्जैन:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उज्जैन के प्रयास एवं समन्वय से स्वर्णिम भारत मंच के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर में प्रतिदिन जरूरतमंद पक्षकारों के लिए निःशुल्क भोजन का वितरण किया जाता है। उक्त योजना के 100 दिवस पूर्ण होने के अवसर पर आज जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर. के. वाणी साहब के मुख्य आतिथ्य में निःशुल्क भोजन एवं गरीबों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन भव्यता के साथ आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों जरूरतमंद पक्षकारों को भोजन एवं भीषण सर्दी को देखते हुए गरीब व्यक्तियों को कबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर *श्री आर. के. वाणी साहब* के द्वारा अपने उदबोधन में प्राधिकरण के उक्त कार्य को महान उपलब्धि बताते हुए कहा कि ज़रूरतमंदों की सहायता करना महान पुण्य का कार्य है। इस कार्यक्रम में जिन अधिवक्तागण एवं समाजसेवी बंधुओं के द्वारा सहयोग किया गया है वह धन्यवाद के पात्र हैं।" मण्डल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री अशोक यादव के द्वारा उक्त कार्य हेतु संघ की ओर से 21 हजार रुपए दान की घोषणा करते हुए कहा कि न्यायालय परिसर में जरूरतमंद पक्षकारों के लिए जो निःशुल्क भोजन वितरित किया जा रहा है वह उज्जैन जिले के लिए महान उपलब्धि है। न्यायालय में पक्षकारों के लिए सुलभ न्याय के साथ-साथ भोजन एवं कंबल का वितरण किया जाना एक अनुकरणीय कार्य है ।
प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार जैन के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 18 अगस्त 2022 से प्रतिदिन न्यायालय में जरूरतमंद पक्षकारों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है और दिन-प्रतिदिन 40-50 व्यक्ति प्राधिकरण के कार्यालय से कूपन प्राप्त कर अच्छा भोजन प्राप्त कर शीघ्र, सस्ता व सुलभ न्याय को प्राप्त करते हैं। अभी तक लगभग 4500 पक्षकारों को निःशुल्क भोजन प्रदान कराया गया है। स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष श्री दिनेश श्रीवास्तव के द्वारा न्यायालय परिसर में आने वाले जरूरतमंद पक्षकारों के लिए भोजन की व्यवस्था कराने के लिए अवसर देना एक महान उपलब्धि बताते हुए भविष्य में भी इस योजना को निरंतर चलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री अश्वाक अहमद खान, जिला न्यायाधीश श्री आदेश कुमार जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विनायक गुप्ता सहित बार संघ के उपाध्यक्ष श्री मुकेश उपाध्याय, सचिव श्री प्रकाश चौबे एवं अन्य पदाधिकारीगण सहित सैकड़ोंकी संख्या में अधिवक्तागण, समाजसेवी, पक्षकारगण एवं पैरालीगल वॉलंटियर्स श्रीमती अंजना शुक्ला, श्रीमती पिंकी यादव, श्रीमती भारती उके, श्री रमेशचंद्र खत्री, श्री राकेश वर्मा, श्री प्रसन्न बिलाला आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री चन्द्रेश मण्डलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया है।