कुमार विश्वास के खिलाफ गुस्सा फूटा,,, संघ के खिलाफ खुलकर बोले लेकिन कार्यक्रम में मौजूद भाजपाइयों ने चुप्पी साधी,,, प्रदेश प्रवक्ता ने जताई कड़ी आपत्ति,,,, सिख समाज के सचिव बोले जनता से क्षमा मांगे कुमार विश्वास

 




उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन और जिला प्रशासन के सहयोग से उज्जैन में चल रहे हो विक्रमोत्सव में रामकथा करने पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कहा है । कुमार विश्वास ने बजट पर बात करते - करते यह बात कही । उनकी बात सुनकर सभा में मौजूद लोग हंस दिए और तालियां बजाईं । इस दौरान मध्य प्रदेश के मंत्री मोहन यादव , सांसद अनिल फिरोजिया , विधायक पारस जैन सहित महापौर मुकेश टटवाल, सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता मौजूद थे, आश्चर्य इस बात का है कि मौजूद नेताओं ने संघ के खिलाफ बेबुनियाद बातें करने वाले कुमार विश्वास को रोका तक नहीं और ना ही कोई आपत्ति दर्ज कराई, संघ के आगे नतमस्तक कार्यक्रम में मौजूद भाजपाइयों ने चुप्पी साधी लेकिन भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया की कड़ी आपत्ति के बाद उज्जैन सिक्स समाज के सचिव जसविंदर सिंह ने एक पत्र विक्रमादित्य शोध संस्थान को जारी कर कहा है कि संघ का मजाक उड़ाने वाले कुमार विश्वास सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगे।

 उज्जैन में विक्रमोत्सव कार्यक्रम के तहत 21 से 23 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया गया है । मंगलवार को कथा सुनाने पहुंचे कुमार विश्वास का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा- कथा करने आए हो कथा करो , प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान ।

कुमार विश्वास यहीं तक सीमित नहीं रहे बल्कि उन्होंने बजट को लेकर भी मौजूदा सरकार पर जमकर कटाक्ष किया उन्होंने कहा किआज से 4-5 साल पहले बजट आने वाला था । मैं अपने घर में स्टूडियो पर खड़ा था । कुछ रिकॉर्डिंग कर रहा था । वहां एक बच्चे ने मोबाइल ऑन कर दिया । वो बच्चा हमारे साथ काम करता है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी काम करता है । वो मुझसे बोला कि बजट आ रहा है , कैसा आना चाहिए । मैंने कहा- तुमने तो रामराज्य की सरकार बनाई है तो रामराज्य का बजट आना चाहिए । उसने कहा , रामराज्य में कहां बजट होता था । मैंने कहा , समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो । इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है । एक वामपंथी हैं , वो कुपढ़ हैं , उन्होंने पढ़ा सब है , लेकिन सब गलत पढ़ा है । और एक ये वाला है , इन्होंने पढ़ा ही नहीं है । ये सिर्फ बोलते हैं- हमारे वेदों में ... देखे नहीं हैं कि कैसे हैं ।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कुमार विश्वास को लाखों रुपए का भुगतान किया जाना है इसके अलावा राम जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम और पूरे विश्व को सादगी का संदेश देने वाले श्री राम की कथा करने वाले कुमार विश्वास भारी भरकम टीम के साथ उज्जैन पहुंचे हैं सूत्रों के मुताबिक उन्हें यहां की होटल रास नहीं आई इसलिए उन्हें इंदौर के एक बड़े होटल में ठहराया गया है जिसका सारा भुगतान प्रदेश शासन ही करेगा।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image