महाशिवरात्रि..* *महाकाल की नगरी का अलौकिक पर्व.. *ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन NGO की 60 सदस्यों की टीम ने लगातार दूसरी बार रचा इतिहास

 *


उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक डॉ जितेंद्र रायकवार ने बताया की इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी सीईओ श्री आशीष पाठक सर एवं उनकी टीम द्वारा पिछले वर्ष 2022 की तरह साईं फरिश्ते फाउंडेशन को एक बार फिर से विश्व रिकॉर्ड की काउंटिंग टीम का प्रमुख डॉ जितेंद्र रायकवार को  चुना गया और हजारों वॉलिंटियर्स के बीच सिर्फ और सिर्फ

 टीम ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन NGOही एकमात्र एनजीओ था जो वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के साथ दिनांक 15 फरवरी 2023 से ही नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था पूर्ण प्रशिक्षण के बाद ही लगभग 60 सदस्यों को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम एवं कैमरा टीम के साथ अलग-अलग घाटो को सेक्टर मैं बांटकर जिम्मेदारियां दी गई तथा हमारे एनजीओ ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन को शीघ्र अति शीघ्र इस कार्य को पूर्ण करने का nलक्ष्य दिया

डॉक्टर रायकवार ने बताया कि हमारी टीम विश्व कीर्तिमान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयार थी और आज उज्जैन जिला प्रशासन के सहयोग से हमारी टीम द्वारा लगातार दिन रात की मेहनत के बाद मां शिप्रा तट पर स्थित समस्त घाटो के दीपको की गिनती को पूरा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नियमानुसार काउंटिंग की और इस इतिहास को दूसरी बार रचा गया..







. . 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के साथ मिलकर 18 लाख 82 हजार दीपक की सफलतम काउंटिंग कर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैनी को बनाया विश्व में नंबर वन... 


जिला प्रशासन उज्जैन एवं जिला पुलिस बल उज्जैन तथा सभी मीडिया साथियों एवं प्रिय मित्रों तथा समस्त विजय नगर वासियों को सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आभार

जय श्री महाकाल जय जय श्री महाकाल जय जय श्री महाकाल...

*बाबा महाकाल को अर्पित..*

*18 लाख 82 हजार 229 दीयों की..*

*"शिव ज्योति अर्पणम"..*

*इसी अर्पण से बना विश्व कीर्तिमान..*

*"त्रिभुवन वंदिता शिप्रा" अपने घाटों पर* 

*विश्व कीर्तिमान के साथ जगमग जगमग..*

*उज्जयिनी उत्सव की कीर्तिमान के लिए ढेरों शुभकामनाएं बधाई..*