गुजरात क्राइम ब्राच को पहली सफलता में 70 किलो खेतों में गडी चॉदी को ढुढने में मिली वही दूसरी सफलता में टोकंकला चौकी से महज कुछ ही दूरी पर 30 किलो चॉदी कुए से मिली

 देवास। गुजरात के सुरेंद्रनगर के सायला में कुछ दिन पहले 1400 किलो चांदी की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कंजर गिरोह के चिड़ावद और आसपास के क्षेत्र में स्थित डेरों पर हाल ही में सुरेन्द्र नगर की क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर कई बदमाशों को पकड़ा था। इस वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का देवास के आसपास गांवों में दबदबा है।






  पुलिस के अनुसार कंजर गैंग के सदस्य मुख्यत सिगरेट, मोबाइल, सोना और चांदी की लूट को अंजाम देते हैं। फिलहाल गुजरात पुलिस की दबिश के बाद सरगना सहित सदस्यों के आलीशान मकानों में ताले लगे मिलते हैं या महिलाएं-बच्चियां होती हैं। लेकिन अपराध करने वाले आरोपी फरार रहते है। गुजरात पुलिस को 4 मार्च को जिले के पीपलरंवा क्षैत्र से चार आरोपियों के पास से लगभग 70 किलो चॉंदी बरामद की थी। जिसके बाद से गुजरात की पुलिस सतत देवास के कंजरों पर नजर बनाई हुई है वही मंगलवार, बुधवार की दरमियानी रात को जिले के टोंककला पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर भाजपा नेता गौतमसिंह राजपूत के खेत पर कुए में चॉदी की जानकारी गुजरात क्राईम ब्रॉच के सुरेन्द्र नगर की टीम को लगी जिस पर रात में सर्चिंग की गई तो चॉदी के जेवरात व आभूषण जिसमें अंगुठी,बिछूडी व अन्य चॉदी की कुए से निकाली गई। जो पुलिस के अनुसार 30 किलो बताई जा रही है वही दूसरी और पीपलरंवा से पहले ही गुजरात क्राईम ब्रॉच को 70 किलो चॉंदी मिली थी जिसके बाद अब दोनों मिलाकर 100 किलो चॉदी गुजरात पुलिस के हाथ लग गई है। 

 जानकारी के अुनसार 17 फरवरी को गुजरात के सुरेन्द्र नगर के सायला से व्यापारियों की 1400 किलो का परिवहन कोरियर सर्विस की गाडी के माध्यम से किया गया था। चॉदी की इस लूट को राजकोतट अहमदाबाद राजमार्ग पर अंजाम दिया गया था जहा लूटेरो ने शराब चैकिंग के बहाने से वरादात को अंजाम दिया था। लूट को अजांम देने के लिये आरोपियों द्वारा तीन वाहनों को उपयोग किया गया था जिसके बाद से ही गुजरात पुलिस द्वारा तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए 15 से 20 टीमें सर्चिंग के लगाई गई थी अब खास बात यह है कि 1400 किलो चॉदी की चोरी के तार देवास जिले के कंजर डेरे से जुडे होने पर कंजर क्षेत्रों में पिछले दो सप्ताह से सर्चिंग की जा रही है। जिसमें गुजरात क्राइम ब्राच को पहली सफलता में 70 किलो खेतों में गडी चॉदी को ढुढने में मिली वही दूसरी सफलता में टोकंकला चौकी से महज कुछ ही दूरी पर 30 किलो चॉदी कुए से मिली। अब बची हुई 1300 किलो चॉदी को मेंटल डिडेक्टर व लोकर मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों तक पंहुचने की कोशिश की जा रही है।