प्रशासनिक अत्याचार प्रतिरोध समिति की बैठक में लिया निर्णय, नेताओं के समर्थन में बनाएंगे व्यापक रणनीति
उज्जैन। जिले के समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दर्ज किये मुकदमों को सूचीबद्ध करने का काम प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर किया जा रहा है। यह मुकदमे सत्तासीन पार्टी के खिलाफ हो या प्रशासन के खिलाफ हो या जनता की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर किए गए आंदोलन के समर्थन में, कांग्रेस पार्टी इन सभी मुकदमों पर चिंतन करेगी और मुकदमे में दर्ज नेताओं के समर्थन में एक व्यापक रणनीति बनाने का काम प्रदेश कांग्रेस स्तर पर किया जाएगा।
इस संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा गठित प्रशासनिक अत्याचार प्रतिरोध समिति की बैठक संभागीय अध्यक्ष रामलाल मालवीय विधायक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विधायक दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, पूर्व विधायक बटुक शंकर जोशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, नेता प्रतिपक्ष रवि राय आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक उदयवाल, अरुण रोचवानी, गजराज सिंह, कैलाश पांडे, रमेश गणावा, अनोखी लाल, निहाल सिंह, अजय राठौर आदि मौजूद रहे। आभार नागदा ब्लॉक अध्यक्ष राधे जायसवाल ने माना।