फिल्म नायक की तर्ज पर उज्जैन निगम आयुक्त एक्शन मोड पर, पहुंचे महाकाल क्षेत्र स्थित होटलों में फायर एनओसी की जांच करने,,,जिन होटलों में फायर एनओसी नहीं है उन्हें सील करने की कार्यवाही के निर्देश दिए

 



*नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह एक्शन मोड पर है कभी साइकिल से तो कभी अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण करके अपनी अलग छवि बनाने वाले निगम आयुक्त द्वारा मंगलवार को निरीक्षण के दौरान महाकाल क्षेत्र एवं बेगमबाग क्षेत्र में बनी होटलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां होटल संचालन करने वालों के द्वारा ना तो फायर एनओसी बता पाए साथ ही होटल संचालकों द्वारा होटलों का रेट कार्ड भी नहीं बता पाए मनमाने ढंग से होटलों में यात्रियों से किराया वसूला जा रहा है नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह द्वारा ऐसे होटलों का संचालन करने वालों को फटकार लगाते हुए सील करने की कार्यवाही के निर्देश संबंधित भवन अधिकारी को दिए गए,साथ ही यह भी निर्देश दिए कि महाकाल क्षेत्र में जितने भी होटल संचालित किए जा रहे हैं सभी की फायर एनओसी एवं रेट कार्ड की जानकारी प्राप्त करें,फायर एनओसी नहीं बता पाने पर होटल सील करने की कार्यवाही की जाए*

 *उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर में महाकाल मंदिर क्षेत्र में सैकड़ों घरों में होटल और लॉजिंग खुल गई है इससे बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा उपलब्ध हुई है, लेकिन अधिकांश होटल और लॉज मालिक मनमाने तौर पर दर्शनार्थियों से जमकर वसूली कर रहे हैं एवज में जो सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए वह नहीं दी जा रही है।*