18 वे अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2023 में अन्तर्राष्ट्रीय एवं स्थानीय कलाकार होंगे शामिल

 


उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 18 वे श्रावण महोत्सव का आयोजन दिनांक 08 जुलाई शनिवार से प्रारंभ होकर दिनांक • 09 सितम्बर 2023 प्रत्येक शनिवार तक चलेगा । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि वर्ष 2023 में होने वाले श्रावण महोत्सव में कुल 10 शनिवार को 30 प्रस्तुतियां होंगी जिसमें राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों के साथ - साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच दिया गया है । • पहले शनिवार 08 जुलाई 2023 को सुश्री कुमुद दीवान नई दिल्ली का शास्त्रीय गायन , श्री शुभ महाराज वाराणसी का एकल तबला वादन व उज्जैन की सुश्री हिना वासेन के कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी । दूसरे शनिवार 15 जुलाई 2023 को डॉ . मधुमिता भट्टाचार्य वाराणसी का शास्त्रीय गायन , भोपाल के श्री महेश मलिक का वायलिन वादन एवं सूरत की सुश्री जिया जरिवाला के भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति होगी । तीसरे शनिवार 22 जुलाई 2023 को उज्जैन के श्री सुधाकर देवले का शास्त्रीय गायन , सुश्री पद्मजा विश्वरूप ग्वालियर का विचित्र वीणा वादन व बैंगलुरू के श्री गुरू राजू द्वारा कुचीपुडी नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी । चौथे शनिवार 29 जुलाई 2023 को इन्दौर की सुश्री शिल्पा मसुरकर का शास्त्रीय गायन , सुश्री दुर्गा शर्मा बैगलुरू का वायलिन वादन तथा उज्जैन की सुश्री खुशबू पांचाल के कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी । पांचवे शनिवार 05 अगस्त 2023 को पश्री विदुषी सुमित्रा गुहा फरीदाबाद का शास्त्रीय गायन , जयपुर के श्री प्रवीण आर्य एवं सहयोगियों द्वारा पखावज त्रिवेणी की प्रस्तुति के बाद संध्या का समापन उज्जैन की सुश्री माधुरी कोडापे के कथक नृत्य से होगा । | छटे शनिवार 12 अगस्त 2023 को उज्जैन की सुश्री आयुर्धा शर्मा के कथक नृत्य , उज्जैन के श्री अतुल शास्त्री वायलिन वादन उज्जैन के ही श्री कुलदीप दुबे द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी । • सातवे शनिवार 19 अगस्त 2023 को बैंगलुरू की सुश्री अदिति तिवारी के कथक , घार की सुश्री श्वेता गुंजन जोशी के शास्त्रीय गायन व कोलकाता की सुश्री शायोनी चावडा द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी । | आठवे शनिवार 26 अगस्त 2023 को इन्दौर की सुश्री रसिका गावडे के शास्त्रीय गायन , कोलकाता के पं . रानु मजुमदार के बांसुरी वादन व उज्जैन की सुश्री दीक्षा सोनवलकर कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी । नवे शनिवार 02 सितम्बर 2023 को रतलाम की सुश्री भव्या सारस्वत का श्रुपद गायन , खाचरौद के श्री अभिषेक व्यास का गिटार वादन व पद्मश्री सुश्री रंजना गोहर के समूह द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति होगी । श्रावण महोत्सव में 10 शनिवार 09 सितम्बर 2023 को अंतिम निशा का समापन मुंबई के श्री शौनक अभिषेकी के शास्त्रीय गायन , मुंबई के ही श्री ध्यानेश्वर सावन्त के पखावज वादन के साथ अंतिम प्रस्तुति उज्जैन की संस्था मृदंगाचार्य पं . रामदास कला संगम द्वारा समूह कथक की प्रस्तुति सुश्री पूनम व्यास के निर्देशन में होगी । श्रावण महोत्सव 2023 का आयोजन इस वर्ष श्री महाकाल महालोक के पास स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय में होगा ।

Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image