नवागत आयुक्त श्री रजनीश कसेरा ने किया पदभार ग्रहण
देवास/ राज्य प्रशासनिक सेवा आर आर 2008 के अधिकारी श्री रजनीश कसेरा के द्वारा 29 जुलाई शनिवार को दोपहर पश्चात 4.30 बजे नगर निगम देवास मे आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक 1/ 1/ 4/ 0038/ 2023 जीएडी—2—01 (जीएडी) दिनांक 28 जुलाई 2023 के आदेशानुसार श्री रजनीश कसेरा ने देवास निगम आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के पूर्व माताजी टेकरी पर मॉ तुलजा भवानी एवं मॉ चामुण्डा की पूजा अर्चना आयुक्त द्वारा सपरिवार की। पदभार ग्रहण के अवसर पर निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, जनसम्पर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी, जमादार ताराचंद चौधरी एवं प्रतिक शर्मा आदि के द्वारा नवागत आयुक्त का स्वागत पुष्पगुच्छ व पुष्पमाला से किया गया। इसके पश्चात आयुक्त ने निगम बैठक हॉल मे उपायुक्त वित्त श्री शुक्ला एवं उपस्थित विभागीय अधिकारियो के साथ विभागीय जानकारी ली गई।